Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई पुलिस के 15 उपायुक्तों सहित 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला

जितेन्द्र आव्हाड को गिरफ्तार करने वाले विनय राठौड़ भी हटाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग (30 police officers transferred ) ने शनिवार को मुंबई पुलिस के 15 उपायुक्तों सहित राज्य के 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इन तबादलों में जितेन्द्र आव्हाड को गिरफ्तार करने वाले डीसीपी विनय राठौड़ भी शामिल हैं.
मुंबई पुलिस जोन 6 के उपायुक्त कृष्ण कुमार उपाध्याय को क्राइम ब्रांच जोन 1 में भेजा गया है. बालसिंह राजपूत को क्राइम ब्रांच से साइबर शाखा में भेजा गया. जोन 7 के उपायुक्त प्रशांत कदम का तबादला क्राइम ब्रांच में किया गया है. उपायुक्त राजू भुजबल को अपराध शाखा (क्रियान्वयन) से पूर्व उपनगर ट्रैफिक विभाग, विनायक ढाकणे को ट्रैफिक विभाग पूर्व से एलए नायगांव, हेमराज राजपूत को सशस्त्र पुलिस बल कालीना से जोन 6, संजय लाटकर को सुरक्षा से पोर्ट जोन, डीएस स्वामी को जोन 8 से अपराध शाखा (क्रियान्वयन), प्रकाश जाधव को आर्थिक अपराध शाखा से एंटी नाारकोटिक्स विभाग, संग्राम सिंह निशानदार को अपराध शाखा 1 से आर्थिक अपराध विभाग, विशाल ठाकुर को जोन 11 से अभियान, प्रज्ञा जेडगे को ट्रैफिक विभाग दक्षिण से सशस्त्र पुलिस ताडदेव, योगेश कुमार गुप्ता को जोन 3 से क्यूआरटी, शाम घुगे को क्यूआरटी से सुरक्षा और नितिन पवार को ट्रैफिक पश्चिम उपनगर से सशस्त्र विभाग कालीना भेजा गया है.
 मुंबई पुलिस ने आंतरिक तबादला करने के साथ महाराष्ट्र के 15 पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है जिसमें एनसीपी नेता पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार करने वाले पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़ का भी तबादला कर दिया गया है. राठोड़ के तबादले को हथियार बना कर आव्हाड ने राजनीति करने का प्रयास किया. आव्हाड ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के ‘चाणक्य’ ने  मुझे गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी पर दबाव बनाया था. मेरी गिरफ्तारी में पुलिस वालों का कोई दोष नहीं है.
 प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गिरफ्तारी के वक्त डीसीपी राठौड़ के चेहरे पर मायूसी थी. आव्हाड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दो घंटे के अंदर गृह मंत्रालय ने डीसीपी राठौड़ के तबादले का आदेश जारी कर दिया. डीसीपी राठौर के अचानक तबादले से गरमागरम बहस छिड़ गई है.
विवियाना मॉल थिएटर में फिल्म ‘हर हर महादेव’ के शो को बंद करने की कोशिश के दौरान आव्हाड ने मनसे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी. ठाणे सत्र न्यायालय ने पहले जितेन्द्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. बाद में जमानत पर हुई सुनवाई में जितेंद्र आव्हाड सहित सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई.

Related Articles

Back to top button