
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान 28 फायर इंजन और 11 जंबो टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिए. बीएमसी आपदा प्रबंधन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस आगजनी में घायल कुल 29 लोग घायल हुए थे जिनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हैं. इमारत से फंसे अन्य सभी लोगों को बचा लिया गया है.
बीएमसी के अनुसार नायर अस्पताल में भर्ती किए गए 7 घायलों में से 5 की मौत हो गई है. कस्तूरबा में 2 को भर्ती किया गया था जिसमें एक की मौत हो गई. भाटिया अस्पताल में भर्ती 17 घायलों में से 12 अब भी भर्ती हैं जिनमें से 3की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. मसीना अस्पताल में भर्ती एक घायल की हालत स्थिर है. वोक्हार्ड अस्पताल में भर्ती किए एक मरीज को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. एच एन रिलायंस अस्पताल में एक घायल को ले जाया गया था उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बीएमसी ने पहले मृतकों की संख्या 7 बताई थी. दुबारा गिनती करने के बाद 6 घायलों की मौत की जानकारी दी है. अस्पतालों में अब भी 16 घायल भर्ती हैं. 7 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
घायलों के नाम इस प्रकार हैं. माधुरी चौहान, धवल क्रिटिकल, हंस चोकसी, फाल्गुनी चोकसी, यश चोकसी, सुभांगी सालकर, दिलीप सालकर, ममता सालकर तीनों क्रिटिकल, तनीषा सावंत, अंकिता चौधरी, धनपत पंडित क्रिटिकल, गोपाल चोपडेकर, स्नेहा चोपडेकर, वेदांगी चोपडेकर, मनीषा सिंह, मंजू खन्ना, आधुरी भोला, माधुरी भंडारी, प्रतिमा नाईक, कल्पना नाडकर्णी, स्मिता नाडकर्णी, रुद्र चोपडेकर
मृतकों के नाम
कस्तूरबा अस्पताल एक अज्ञात महिला जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. नायर अस्पताल एक अज्ञात पुरुष व एक अज्ञात महिला, हितेश मिस्त्री, मंजूबेन कंथारिया, पुरुषोत्तम चोपडेकर





