Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

एक और ब्रिज पर ट्रैफिक बंद करने बीएमसी ने मांगा ट्रैफिक विभाग से अनुमति/दोपहिया वाहनों के लिए लगा चेतावनी बोर्ड

परेल टीटी ब्रिज का बीएमसी करेगी पुनर्निर्माण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी के गोखले ब्रिज ब्रिज को बंद करने के (BMC asked for permission from the traffic department to stop traffic on parel TT bridge- बाद बीएमसी ने एक और खतरनाक हो चुके ब्रिज पर ट्रैफिक बंद करने के लिए पुलिस विभाग से अनुमति मांगी है. बीएमसी परेल टीटी ब्रिज (Parel TT Bridge) का भी पुनर्निर्माण करने जा रही है. इस ब्रिज का कार्य शुरू होने पर उपनगर के साथ शहर में भी ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है. बीएमसी ने परेल टीटी ब्रिज पर दोपहिया वाहनों का आवागमन रोकने का बोर्ड भी लगा दिया है.

बीएमसी दादर के पास परेल स्थित बाबासाहेब आम्बेडकर रोड पर परेल टीटी  फ्लाईओवर को तोड़ कर ब्रिज का पुनर्निर्माण करने की तैयारी की है. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले एक महीने में पुल पर यातायात बंद कर दिया जाएगा. बीएमसी ने परेल टीटी ब्रिज निर्माण के लिए  अक्टूबर में वर्क आर्डर जारी किए थे.  अब वह  ट्रैफिक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने की प्रतीक्षा में है. ब्रिज को तोड़ने से लेकर पुनर्निर्माण सहित पूरी परियोजना को पूरा होने में छह महीने लगेंगे.  बीएमसी अधिकारी ने कहा कि बीएमसी चाहती है कि अगले साल मानसून से पहले काम पूरा हो जाए.

परेल टीटी पर फ्लाईओवर को दोपहिया वाहन चालकों के लिए असुरक्षित माना गया है क्योंकि इस पर दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक है. इस समय पुल पर 32 जोड़ हैं. बीएमसी का लक्ष्य है पुनर्निर्माण के समय ब्रिज के जोड़ों की संख्या घटाकर चार की जाए.

बीएमसी ब्रिज विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पुल पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं,  जहां जोड़  ऊबड़-खाबड़ हैं वहां लगने वाले झटके के कारण चालकों के ब्रिज के नीचे गिरने की घटनाएं अतीत में हो चुकी हैं.  इसलिए हम जोड़ों पर विशेष काम कर उसे कम करना चाहते हैं.

ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिए बीएमसी ने ट्रैफिक विभाग से अनुमति मांगी है. हालांकि अभी ट्रैफिक विभाग ने अनुमति नहीं दी है. उससे पहले बीएमसी ने पुल पर दोपहिया वाहन चालकों को इसका इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए बोर्ड लगा दिए हैं.

Related Articles

Back to top button