Breaking NewsExclusive Newsमुंबई
डिलाइल ब्रिज पर चलने वाली बसों का मार्ग हुआ पूर्ववत, गुरुवार शाम ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पांच वर्ष से बंद लोअर परेल वेस्टर्न रेलवे के ऊपर डिलाइल रोड ब्रिज (Delisle Bridge Opened) का पालन मंत्री दीपक केसरकर ने उद्घाटन किया. ब्रिज का यातायात पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया. ब्रिज के पूरी क्षमता के साथ खोल दिए जाने के बाद बेस्ट प्रशासन ने इस ब्रिज पर चलने वाली बेस्ट बसों का मार्ग पूर्ववत कर दिया है. ब्रिज बंद होने से बेस्ट बस क्रमांक 2 मर्यादित, 44, 50, 52, 57, 63 का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था. आज से यह बसें डिलाइल रोड से होकर चलने लगी हैं. (The route of buses plying on Delisle Bridge was reversed, the bridge was opened for traffic on Thursday evening)
बेस्ट की बस नंबर 2 मर्यादित इस मार्ग की नियमित बस है, यह कुलाबा डिपो से शुरू होकर आगरकर चौक तक चलती है. इस बस मार्ग पर कुल 49 स्टॉप और कुल 25.9 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
बेस्ट की बस संख्या 63 मुंबई में बेस्ट की नियमित बस है, यह जे जे मेहता मार्ग से शुरू होकर चूना भट्टी डिपो तक जाती है. कुल 48 स्टॉप के साथ 20.9 किलोमीटर दूरी तय करती है.
बेस्ट की बस संख्या 44 मुंबई में नियमित बस है.यह कोलाबा डिपो से शुरू होकर वर्ली गांव तक जाती है 41 स्टॉप के साथ 14.3 किमी की दूरी तय करती है.
बेस्ट की बस संख्या 50 बेस्ट की नियमित बस है.यह फेरी घाट से शुरू होकर वर्ली डिपो तक जाती है. 35 स्टॉप के साथ 14.7 किमी की दूरी तय करती है.
बेस्ट की बस संख्या 52 मुंबई में रिंग रूट की नियमित बस है. यह धारावी डिपो से शुरू होकर माहिम, दादर, लोअर परेल होकर वापस धारावी आती है. कुल 45 स्टॉप के साथ 20.9 किमी की दूरी तय करती है.
बेस्ट बस संख्या 57 बेस्ट की नियमित बस है. यह कमला नेहरू पार्क से शुरू होकर शिवडी बस डिपो तक चलती है. कुल 35 स्टॉप के साथ 13.8 किमी की दूरी तय करती है.




