महालक्ष्मी, लोअर परेल से लेकर माहिम तक शनिवार, रविवार पानी बंद
लाखों नागरिकों को सहनी होगी मुसीबत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Cut on Saturday, Sunday: मुंबई के लोअर परेल, वर्ली से लेकर माहिम तक के इलाकों में शनिवार, रविवार 27 और 28 मई को पानी आपूर्ति बंद रहेगी. बीएमसी जल विभाग के अनुसार पाइप लाइन की मरम्मत के कारण जी उत्तर और जी दक्षिण विभाग के अधिकांश इलाकों में सुबह 8 बजे से दूसरे दिन 10 बजे तक पानी आपूर्ति बंद रहेगी. बीएमसी जल विभाग के अनुसार सेनापति बापट मार्ग और काका साहेब गाडगिल मार्ग जंक्शन पर मौजूदा 1450 मिमी व्यास की तानसा पाइप लाइन में हो रहे लीकेज की मरम्मत के लिए जलापूर्ति खंडित रहेगी. दो दिन पानी आपूर्ति बंद रहने के कारण लाखों मुंबईकरों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
पाइप की मरम्मत का काम 27 मई सुबह 8 बजे शुरू किया जाएगा. जिस कारण जी उत्तर विभाग के माहिम पश्चिम, माटुंगा पश्चिम, दादर पश्चिम, सेनापति बापट मार्ग, वीर सावरकर मार्ग, गोखले रोड, काका साहेब गाडगिल मार्ग, एल जे मार्ग, सयानी रोड, भवानी शंकर मार्ग, मोरी मार्ग, सेना भवन परिसर, कटारिया मार्ग, कपड़ा बाजार क्षेत्र में 27 मई शाम 4 बजे से रात 10 बजे होने वाली पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
इसी प्रकार जी साउथ विभाग के डिलाइड रोड बीडीडी, संपूर्ण प्रभादेवी परिसर, जनता कालोनी, संपूर्ण लोअर परेल , पांडुरंग बुधकर मार्ग, सेनापति बापट मार्ग, गणपतराव कदम मार्ग, एन,एम जोशी मार्ग, वीर सावरकर मार्ग पर 27 मई दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी.
28 मई को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक एन एम जोशी मार्ग, डिलाईल रोड बीडीडी, सखाराम बाला पवार मार्ग, महादेव पालव मार्ग, धोबी घाट, सात रास्ता क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होगी. बीएमसी ने अनुरोध किया है कि इस दिन पानी का संभाल कर उपयोग करें.




