महाराष्ट्रमुंबई

धनलक्ष्मी बचत गुट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

थेलिसीमिया मरीजों से ग्रस्त बच्चों को मिलेगी राहत

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. थेलिसीमिया मरीजों खासकर बच्चों को हमेशा रक्त की आवश्यकता होती है. मुंबई में फिलहाल रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही है. थैलीसीमिया रोग से बीमार बच्चों के लिए रक्त जुटाने का काम धनलक्ष्मी महिला बचत गुट ने किया है. रविवार को आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 22 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया.

पी उत्तर विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर में द मालाड सहकारी बैंक के चेयरमैन व वार्ड क्रमांक 43 के नगरसेवक विनोद मिश्रा उपस्थित रह कर महिलाओं के इस अनोखे उपक्रम की सराहना की. इस कार्यक्रम में पी उत्तर विभाग मार्गदर्शक सीमा ताई घोरपडे, ऋतुजा राजेश गुजर, ज्योती देशमुख, कार्यकारी अध्यक्षा जयश्री पेडणेकर, समृद्धी राणे, श्वेता चव्हाण, दिंडोशी विभाग के जनसेवक आनंद कांबळे, प्रभाग क्रमांक 37 की प्रतिभा शिंदे, समाजसेवक सुशांत पारकर ने वहां उपस्थिती होकर धनलक्ष्मी महिला बचत गुट की अध्यक्षा सौ. अक्षता अनिरुद्ध कदम और सभी सदस्यों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button