Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई
शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन
दुबई में हार्ट अटैक से निधन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना विधायक रमेश लटके (Shivsen Mla Ramesh latke Dide in Dubai) का दुबई में निधन होने की खबर है. रमेश लटके अंधेरी पूर्व चुनकर आए थे. रमेश लटके शिवसेना के युवा नेताओं में से एक थे. वे तीन बार नगरसेवक और दो बार विधायक रहे हैं. हालांकि उनकी मृत्यु कैसे हुई इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
रमेश लटके पहली बार 1997 में नगरसेवक चुने गए थे. 2002 और 2007 में भी नगरसेवक चुने गए. क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें 2014 विधानसभा का टिकट दिया और वे चुनकर आये. 2019 में रमेश लटके दुबारा विधायक चुने गए. शिवसेना के स्थानीय नेता ने लटके के निधन की पुष्टि की है= अभी हाल ही में वे दुबई गए थे.




