Breaking Newsमुंबई

कोरोना में बीएमसी ने खर्च किए 3300 करोड़

राज्य सरकार से नहीं मिली फूटी कौड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले दो वर्षों में बीएमसी (BMC) ने कोरोना पर 3300 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. इस खर्च के बदले में बीएमसी ने राज्य सरकार के पास 3 हजार करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति देने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन सरकार ने अभी तक एक फूटी कौड़ी बीएमसी को नहीं दिया है. कोरोना काल में खर्च किए गए पैसे बीएमसी को मिलेंगे भी कि नहीं इस पर सवाल उठने लगे हैं.
 इन पर खर्च हुए करोड़ों रुपये
  मुंबई में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मनपा ने जंबो कोविड सेंटर बनाने के अलावा, आईसीयू, वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट, दवाओं सहित दूसरे उपकरणों की खरीद की थी. कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट और बड़ी मात्रा में मास्क भी खरीदे जिस पर 3300 करोड़ रुपये खर्च किये. इस बीच आई कोरोना की तीसरी लहर भी नियंत्रण में आ गई लेकिन राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति के तौर पर बीएमसी को एक भी पैसा नहीं मिला.
दोनों जिलाधिकारी के पास भेजा प्रस्ताव
 सितंबर 2021 तक मनपा के 2764 करोड़ खर्च हो गए थे. जबकि तीसरी लहर में 500 करोड़ रुपये खर्च हुए. बीएमसी ने कोविड में खर्च की गई रकम की क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए शहर जिलाधिकारी के पास 1417 करोड़ और उपनगर जिलाधिकारी के पास 1347 करोड़ रुपये देने की मांग की है. बीएमसी कमिश्नर ने भरोसा व्यक्त किया था कि यह रकम राज्य सरकार देगी. लेकिन 3 महीना बीतने के बाद भी यह रकम नहीं मिली है.
 बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मनपा के दावे को सरकार कब स्वीकार कर रकम जारी की जाएगी हमें नहीं पता. हम केवल सरकार से आग्रह ही कर सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button