स्वर कोकिला के पास थी 370 करोड़ की दौलत
गाने के रॉयल्टी, इनवेस्टमेंट से होती थी कमाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Lata Mangeshkar:मुंबई पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न न जाने कितने पुरस्कार लता मंगेशकर के मिले थे. छोटी आयु में ही पिता दीनानाथ मंगेशकर के निधन के बाद पूरा परिवार मुफलिसी में जी रहा था. तीन छोटी बहनों और एक भाई को संभालने की जिम्मेदारी 13 साल की लता मंगेशकर पर थी. वे स्वयं अविवाहित रह कर भाई बहनों के घर बसाये. लेकिन 6 फरवरी 2022 को जब इस दुनिया को अलविदा कह तो अपने पीछे 370 करोड़ की दौलत छोड़ गई. दौलत से भी बढ़ कर उन्होंने अपनी जादुई,सुरीली आवाज से जो सम्मान कमाया, जिसे इस दुनिया में छोड़कर गई हैं वह सबसे बड़ी दौलत है जो सदियों लता बन कर लोगों के अधरों से गुनगुनाती रहेंगी.
लता मंगेशकर को कोविड से संक्रमित होने के बाद 11 जनवरी को बीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. पिछले सप्ताह तबीयत में सुधार होने की खबर आई. आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन निमोनिया होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया था. शनिवार को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई. डॉक्टरों ने लता के जीवन के लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की तभी यह आभास हो गया था कि शायद वे हमारे बीच नहीं रहेंगी. आखिर रविवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर स्वर्गलोक प्रस्थान कर गई.
लता मंगेशकर 30 भाषाओं में हजारों गाने गाए थे. उनकी ज्यादातर कमाई उनके गाए गानों से मिलने वाली रॉयल्टी और इनवेस्टमेंट से होती थी. मुंबई के के पेडर रोड़ जैसे पॉश इलाके में उनका प्रभुकु़ज भवन है जहां वे रहती थीं. प्रभुकुंज के पास से पेडर रोड़ में फ्लाईओवर बनने वाला था लता मंगेशकर की शिकायत के बाद फ्लाईओवर का नक्शा बदला गया. जब लता उससे भी संतुष्ट नहीं हुई तो उनकी शख्सियत के आगे झुकते सरकार ने फ्लाई ओवर का प्लान ही रद्द कर दिया.
लता मंगेशकर ने अपना आखिरी गाना गायत्री मंत्र गाया था. मुकेश और नीता अंबानी की बेटी की शादी में आशिर्वाद के तौर पर यह मंत्र रिकॉर्ड कर भेजा गया था. लता की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे उपस्थित नहीं हो सकीं थी. अंबानी परिवार उनके आखिर गाने के तौर पर यह रिकॉर्डिंग सहेज कर रखा है. इसी रिकॉर्डिंग में वे अंबानी की बेटी और दामाद को आशीर्वाद दे रही हैं.
रविवार शाम 6 बजे मंगेशकर को अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम विदाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचेंगे. केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इन दो दिन पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. महाराष्ट्र सरकार ने भी सोमवार को सरकारी छुट्टी घोषित की है. लता के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं जो उनके निधन पर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.