Breaking News

काका,दादा के बीच सियासी कुश्ती, नई संसद भवन का काका ने किया बहिष्कार तो दादा ने कर दी सराहना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.एनसीपी नेता अजीत पवार (Ajit pawar) ने नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीफ की. उन्होंने सभी सांसदों को एक साथ आकर देश की आम जनता के लिए काम करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी. इससे पहले एनसीपी (NCP) ने संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था. (Political wrestling between Kaka and Dada, Kaka boycotted the new parliament building and Dada praised) 

पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar)  ने उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. संसद भवन को लेकर विरोधाभासी बयान के कारण काका और दादा के बीच सियासी मतभेद एक बार फिर सामने आ गए. काका शरद पवार और भतीजे अजीत पवार के बीच सियासी मतभेद इतना बढ़ गया है कि अजीत पवार (Ajit pawar) हमेशा काका से अलग राय जाहिर कर रहे हैं.

शरद पवार ने कहा था, मैंने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा  मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं था. वहां जो हुआ उससे मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? मैंने उस सदन के अध्यक्ष को भी नहीं बुलाया जिसका मैं सदस्य हूं. जिनके भाषण ने संसद के सत्र की शुरुआत की, उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.

लेकिन अजित पवार ने इसकी सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजों ने अपनी संसद (पुरानी इमारत) बनाई थी. हमने नया संसद भवन बनाया है जिसका अभी उद्घाटन किया गया है. पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि आजादी के बाद कई राज्यों ने अपने विधानसभा भवन बनाए हैं. महाराष्ट्र ने भी 1980 के बाद एक नया विधानसभा भवन बनाया है, लेकिन वर्तमान में महाराष्ट्र में एक नया विधानसभा भवन बनाने पर बहस चल रही है.

देश की मौजूदा आबादी की तुलना पुराने संसद भवन के निर्माण से करते हुए पवार ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ लोगों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर इस नए भवन की जरूरत महसूस हुई. उन्होंने कहा, देश की जनसंख्या को देखते हुए जब पुराना संसद भवन बनाया गया था, तब भारत में हम 35 करोड़ लोग थे और अब हम 135 करोड़ हैं. इसे देखकर अब जनप्रतिनिधि भी बढ़ने जा रहे हैं. इसलिए, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस नए भवन की जरूरत थी.

इस भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया है. कोविड के दौरान भी निर्माण जारी रहा और आखिरकार हमें एक अच्छा संसद भवन मिल गया है. अब इस नए भवन में सभी संविधान के अनुसार काम करेंगे और आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें सभी की भागीदारी होगी. अपने काका के विरोधी बयान देकर अजीत पवार हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वही हुआ है.

Related Articles

Back to top button