Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

भाजपा के राहुल नार्वेकर ने जीता विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में विश्वासमत

एक -एक विधायकों की हो रही फिर से पहचान

शिवसेना के विधानमंडल कार्यालय पर लगा ताला आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का पहला दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया. विधायक सभा में हुए मतदान में भाजपा शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (BJP’s Rahul Narvekar wins trust vote in Assembly Speaker’s election) विजयी हुए हैं. हालांकि अब एक- एक विधायकों की पहचान कर यह देखा जा रहा है कि सदन में कुल कितने विधायक मौजूद हैं.भाजपा के राहुल नार्वेकर को 164 महाविकास आघाड़ी के राजन साल्वी को 107 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी और रईस शेख तटस्थ रहे.
हालांकि उससे पहले एक बड़ी खबर आई है. शिवसेना के विधानमंडल कार्यालय पर कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला लगा दिया गया. किसके कहने पर ताला लगा अभी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन शिंदे गुट को कार्यालय में प्रवेश नहीं देने के उद्देश्य से यह ताला लगाया गया प्रतीत होता है.
विधान भवन स्थित शिवसेना विधानमंडल कार्यालय को सील कर दिया गया है। शिवसेना विधानमंडल कार्यालय के सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर हैं. कार्यालय में शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक होनी थी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होनी थी. उससे पहले ताला जड़ दिया गया. शिवसेना में अंदरूनी कलह के चलते सील है ये ऑफिस? या किसी और वजह से ऑफिस सील किया गया इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस बीच एकनाथ शिंदे समूह की ओर से पार्टी कार्यालय बंद करने का पत्र मिलने के बाद पता चला कि कार्यालय बंद है. क्योंकि सुनील प्रभु ने खुलासा किया है कि उन्होंने शिवसेना की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं दिया है.
शिवसेना और शिंदे के व्हिप से विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में दो-दो हाथ  होने की संभावना है. बगावत के बाद शिंदे समूह के विधायक और शिवसेना के विधायक विधानसभा में आमने-सामने आए. शिवसेना ने शिंदे समेत सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. हालांकि शिंदे समूह ने दावा किया है कि प्रतोद सुनील प्रभु का व्हिप हम पर लागू नहीं होता.इसलिए बागियों और शिवसेना के बीच तकरार होने की आशंका है.
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि अधिवेशन में क्या होगा क्योंकि शिवसेना और शिंदे गुट के बीच विवाद की एक नई  बवंडर उठ खड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button