Breaking Newsमुंबई

भायखला पूर्व की हाईराइज साल्सेट इमारत में लगी भीषण आग

आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भायखला पूर्व स्थित हाईराइज साल्सेट इमारत में आज सुबह 10.45 बजे भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया है. इमारत में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. (A huge fire broke out in the high rise Salsette building in Byculla East)

मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भायखला पूर्व  बीए रोड न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास साल्सेट बिल्डिंग में आग लगी है. मुख्य रोड पर स्थित इमारत में आग लगने के कारण मुंबई की तरफ जाने वाला इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लंबा जाम लग गया है.

इमारत में फंसे नागरिकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के कारण इमारत से निकलने वाला धुआं बहुत दूर तक दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button