Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

भायखला रेल ओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण की मिली मंजूरी, आरओबी निर्माण पर आएगी 292 करोड़ रुपए लागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने आखिरकार साढ़े तीन साल बाद भायखला रेलवे स्टेशन पूर्व में खतरनाक हो चुके रेल ओवर ब्रिज (Byculla ROB) के पुनर्निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी. मुंबई महानगरपालिका इस ब्रिज के निर्माण पर 292 करोड़ रुपए खर्च करेगी. ब्रिज निर्माण का काम महाराष्ट्र रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MRIDC) के जरिए राज्य सरकार और रेल मंत्रालय की संयुक्त साझेदारी से किया जाएगा.

 बीएमसी ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर रोड, लालबाग खड़ा पारसी प्रतिमा के पास रेलवे लाइन पर बनाए गए 125 साल पुराने आरओबी की स्थित जानने के स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया था. बॉम्बे आईआईटी से दोबारा ऑडिट कराया गया. वर्ष 2019 में बॉम्बे आईआईटी द्वारा जारी रिपोर्ट में इस ब्रिज को यातायात के लिए बहुत खतरनाक बताया गया था.

बॉम्बे आईआईटी की रिपोर्ट के बाद पुराने ब्रिज को तोड़कर उस स्थान पर तत्काल नया ब्रिज बनाने का काम किया जाना था, लेकिन तीन से साढ़े तीन साल तक आरओबी के पुनर्निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया. अब बीएमसी ने आरओबी निर्माण के प्रस्ताव को मंजूर किया है. इस पर 292 करोड़ 6 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. काम पूरा करने के लिए 350 समय सीमा दी गई है. मंजूर प्रस्ताव के अनुसार ब्रिज को जून 2024 तक पूरा किया जाना है.

 आरओबी रेलवे की 10 पटरियों के उपर और एक रेलवे लाइन के नीचे यातायात के लिए बनाया जाना है.  ब्रिज निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद इस ब्रिज को तोड़ने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (महारेल) के अनुसार, पुराने पुल पर मौजूदा यातायात को बाधित किए बगैर नया केबल ब्रिज (New Cable Bridge) अक्टूबर 2023 तक बनाने की योजना थी. लेकिन बीएमसी की देरी के कारण आरओबी  निर्माण में और देरी हो गई. केबल से जुड़ा ब्रिज होने से रेलवे सीमा और बीएमसी बाजार क्षेत्र में पिलर अत्यंत कम होंगे. केबल स्टे ब्रिज मजबूत भी होगा.
आरओबी बनेगा सेल्फी पॉइंट 
मुंबई में सड़क नेटवर्क पर पहली बार एक अत्याधुनिक डिज़ाइन वाला एक केबल-स्टे ब्रिज और सेल्फी पॉइंट भायखला आरओबी के समानांतर आएगा. यह ब्रिज बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तर्ज पर होगा. बीएमसी ने महारेल को मुंबई में 10 आरओबी और एक रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण का काम सौंपा है. भायखला आरओबी इनमें से एक है. महारेल के अनुसार, एक सेल्फी पॉइंट के के साथ पूरे पुल पर सिग्नेचर थीम लाइटिंग स्थापित करने की योजना है.आरओबी (केबल-स्टे ब्रिज) में चार लेन होंगे.
125 साल पुराना है भायखला आरओबी 

भायखला आरओबी 125 पुराना ब्रिज है जिसका निर्माण 1900 में किया गया था. इसकी री-गर्डरिंग की जाएगी. भायखला आरओबी शहर के सबसे व्यस्त पुलों में से एक है. यह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ने के साथ सीएसएमटी और दादर के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है. नया ब्रिज आरओबी बनाने के लिए यहां एक सदी से अधिक पुराने संत गाडगे महाराज मार्केट के 120 से अधिक विक्रेताओं को शिफ्टिंग किया गया है.

Related Articles

Back to top button