पनवेल टू बोरीवली यात्रा का सपना होगा साकार
पश्चिम रेलवे ने भेजा परिवहन विभाग को प्रस्ताव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पनवेल रेलवे स्टेशन से सीधे बोरीवली (Harbar line Panvel to Borivali) तक यात्रा करने का सपना जल्द साकार होने जा रहा है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने पनवेल से बोरीवली तक लोकल चलाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को दिया है.(Panvel to Borivali travel dream will come true)
मुंबई में मध्य , पश्चिमी और हार्बर रेलवे लाइनों पर रेल सेवाएं संचालित की जाती हैं. सेंट्रल रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कर्जत खोपोली कसारा तक लोकल ट्रेन की सुविधा है. पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से विरार तक ट्रेन सेवा है जबकि हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नवी मुंबई से पनवेल और पश्चिम रेलवे से गोरेगांव तक ट्रेन सेवा है. हार्बर लाइन पर फिलहाल ट्रेन सेवा पनवेल से वडाला होते हुए गोरेगांव तक चल रही है.
एमयूटीपी -3 के तहत हो रहा काम
नवी मुंबई से पनवेल तक नए शहरीकरण के कारण जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए हार्बर रूट पर रेल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. पश्चिमी रूट पर रेल सेवा गोरेगांव तक है. यदि इस सेवा का बोरीवली तक विस्तार किया जाता है तो लाखों यात्रियों को लाभ होगा. पश्चिम रेलवे ने इसे बोरीवली तक बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग को लिखा है. MUTP-3 के तहत हार्बर लाइन का विस्तार बोरीवली तक करने की योजना है.
2024 में पूरा होगा बोरीवली तक काम
पश्चिम रेलवे पर मुंबई सेंट्रल और बोरीवली के बीच छठी लाइन का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. छठी रेलवे लाइन का काम दो चरणों में होगा. पहले चरण में खार से गोरेगांव के बीच का मार्ग मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा, जबकि दूसरे चरण में गोरेगांव से बोरीवली का मार्ग मार्च 2024 तक पूरा होगा. गोरेगांव से बोरीवली तक सात किलोमीटर की दूरी को बढ़ाने पर 825 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. इस परियोजना को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी.
भविष्य में विरार तक होगा विस्तार
पश्चिम रेलवे ( Western Railway) ने छठे रूट के लिए भूमि अधिग्रहण व वृक्ष सर्वेक्षण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. गोरेगांव और बोरीवली रूट पर कई स्थानों पर जगह कम है. जगह कम होने के कारण कुछ जगहों पर एलिवेटेड यानी पुल बनाए जाएंगे और उस पर ट्रेन चलाई जाएगी. साथ ही पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई रेल विकास निगम भविष्य में पनवेल लोकल ट्रेन का विस्तार बोरीवली से आगे विरार तक करने की योजना बना रहा है इस नई सेवा से यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.