Breaking Newsपुणे

पुणे में पीएम मोदी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, 26/11 हमले के बाद कांग्रेस ने गढ़ा ‘भगवा आतंकवाद’ का सिद्धांत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पुणे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर ‘भगवा आतंकवाद’ का सिद्धांत गढ़ने का आरोप लगाया. मोदी ने  यह भी आरोप लगाया कि सबसे पुरानी पार्टी 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों का दोष ‘पवित्र भगवा’ पर डालने के लिए तैयार थी. (PM Modi’s serious allegation on Congress in Pune, after 26/11 attack, Congress coined the theory of ‘saffron terrorism)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन के तुष्टिकरण के कारण जब देश में आतंकवाद बढ़ा तो कांग्रेस ने एक और गहरी साजिश रची, पुणे की धरती इसकी गवाह है. आतंकवादी हमलों का कांग्रेस ने सारा दोष निर्दोष हिंदुओं पर डालने के लिए ‘भगवा आतंकवाद’ का सिद्धांत दिया. उन्होंने निर्दोष हिंदुओं को जेल में डाला और उन्हें परेशान किया. कांग्रेस 26/11 मुंबई हमले का दोष पवित्र भगवा पर लगाने के लिए तैयार थी. ये वे लोग हैं जो यासीन भटकल के गिरफ्तार होने पर उसके समर्थन में बयान देते हैं.

उन्होंने कहा, ‘ये वे लोग हैं जो आतंकवादी याकूब मेमन की मौत की सजा को रोकने के लिए आधी रात को अदालत खोलते हैं. 26 नवंबर 2008 को, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई में समन्वित हमले किए, जो भारतीय धरती पर अब तक का सबसे बड़ा हमला था. इस आतंकी हमले में कम से कम 166 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए थे. भाजपा ने मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्वल निकम को लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य से मैदान में उतारा है. आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि अब जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा वे भूख से मर रहे हैं. हमने देश में हिंसा में शामिल पीएफआई पर हमने प्रतिबंध लगा दिया. ये बड़े लोग अब जेल में सड़ रहे हैं. वोट के लिए, कांग्रेस केरल में उनका समर्थन ले रही है.

Related Articles

Back to top button