Breaking Newsमुंबई

बीएमसी की मनमानी, बिना शिफ्टिंग दिए दुकानों पर चलाया बुलडोजर

अल्प संख्यक आयोग के आदेश को ठुकराया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई, मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी अब अपने मनमानी पर उतर आए हैं. आज सुबह मलाड पठानवाडी में बुलडोजर लगा कर सैंकड़ों दुकानों को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि बिना शिफ्टिंग दिए उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया. जबकि राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने किसी भी निर्माण कार्य को तोड़ने से पहले ज्वाइंट इंस्पेक्शन का आदेश दिया था. मनपा अधिकारी  खुद को आयोग से भी उपर समझने लगे हैं.

बिल्डर के इशारे पर दुकानों को ढ़हाया

न्यू मालाड व्यापारी मंडल ने  आरोप लगाया कि बीएमसी डीजीएस डेवलपर द्वारा सड़क पर किए गए अवैध कब्जा को बचाने के लिए सड़क का नक्शा बदल रहे हैं.

एम एच पठान मार्ग का मामला 

यह मामला वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास एम एच पठान मार्ग का है. इस मार्ग का बीएमसी की तरफ से कांक्रीटीकरण किया जा रहा है, जिसका ठेका एन सी इंटरप्राइजेज को दिया गया है. इस रोड़ का आधा काम पूरा कर वैसे ही छोड़ दिया गया है. आरोप है कि मनपा अधिकारी ने बिल्डर द्वारा  सड़क के हिस्से में बनाए गए अवैध गेट और ओटला को बचाने के लिए सड़क की चौड़ाई झोपड़ों की तरफ बढ़ा रहे हैं. सड़क निर्माण के समय कई वर्ष पुराने गटर पर कब्जा कर सड़क की उंचाई तीन फिट ऊंचा कर मिला दिया गया.

 बिल्डर ने नहीं छोड़ा सेटबैक

डीजीएस बिल्ड़र को महानगर पालिका DCR रूल 17(2) के तहत रोड़ से 9 मीटर जगह सेटबैक छोड़कर बिल्डिंग बनाना था, लेकिन डेवलपर वहां जगह ही नहीं छोड़ी. सेटबैक की जगह भी कब्जा कर लिया. रोड की जगह पर ही बिल्डिंग का गेट और चबूतरे का निर्माण किया गया है. बिल्डर द्वारा किए गए इस अवैध कार्य पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. उल्टे मनपा के अधिकारी और नेताओं के सहयोग से रोड का एलाइनमेंट दक्षिण तरफ जहां स्लम है वहां बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

Devlpers illegal Encroachment on the Road
Devlpers illegal Encroachment on the Road

 न्यू व्यापारी मंडल के  ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद भी पी नॉर्थ वार्ड के मनपा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यहां तक रोड की मार्किंग भी फाइनल नहीं किया गया. फिर भी दुकानों को तोड़ रहे हैं. बुधवार सुबह शुरू हुई तोड़क कार्रवाई में 80 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई अब भी जारी है.

अल्पसंख्यक आयोग ने दिया था स्टे

स्थानीय दुकानदारों ने इसकी शिकायत राज्य अल्पसंख्यक आयोग में की थी. सुनवाई के बाद अल्पसंख्यक आयोग ने मनपा की तोड़क कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था. आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि आयोग के अधिकारी बीएमसी के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर यह देखेंगे कि रोड का एलाइनमेंट किस तरफ है. लेकिन बीएमसी अधिकारी बिना ज्वाइंट इंस्पेक्शन और शिफ्टिंग दिए आज सुबह पुलिस बंदोबस्त लेकर लगभग 150 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. जबकि बिल्डर पर के अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की.

लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले तत्कालीन मनपा सहायक पी उत्तर विभाग मकरंद दगडखैरे ( महेश पाटिल) ने भी बिल्डर के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए कह रहे थे लेकिन बिना कार्रवाई किए वहां से चले गए. वहां पर आए सहायक आयुक्त किरण दिघावकर भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.

बीएमसी के निरंकुश रवैये से नागरिकों में आक्रोश है. बिल्डर के अतिक्रमण पर  पी नॉर्थ वार्ड के मनपा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. रोड के दक्षिण तरफ दुकानें तोड़ रहे हैं. आयोग के आदेश की भी नाफरमानी कर रहे हैं.

मुनाजुर रहमान सिद्दीकी

 महासचिव, न्यू व्यापारी मंडल

पठानवाड़ी रोड मलाड ईस्ट बीएमसी द्वारा चौड़ीकरण और विकास के लिए बनाई गई एक महत्वपूर्ण सड़क है. प्रस्तावित 18.30 मीटर चौड़ी सड़क के संरेखण में कुल 152 संरचनाएं हैं. इनमें से 81 संरचनाएं पात्र हैं.01.02.2023 को 25 व्यावसायिक ढांचों को तोड़ा गया है.02.02.2023 तक शेष ढांचों को गिराने के लिए पी उत्तर वार्ड से 3 जेसीबी मशीन, 2 डम्पर 30 मजदूर व 8 इंजीनियरों की तैनाती कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.

किरण दिघावकर

सहायक आयुक्त, पी उत्तर विभाग

Related Articles

Back to top button