Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

उड़ते उड़ते आसमान से जमीन पर गिर रहे पक्षी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आसमान में उड़ रहे पक्षी उड़ते उड़ते अचानक जमीन पर गिर रहे हैं. मुंबई में बीते 4 से 5 दिनों में अब तक 70 से अधिक पक्षियों के साथ हुए इस हादसे के कारण चौंकाने वाले हैं. इनमें से कई पक्षियों की मौत हो गई तो कुछ का इलाज चल रहा है. (Birds falling on the ground while flying, you will be surprised to know the reason)

दिन के वातावरण में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. तपती धूप के कारण दोपहर में शहर की सड़कों पर लू का सितम देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बेजुबान जानवरों को भी इस गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. खासतौर से आसमान में विचरण करने वाले पक्षियों को काफी नुकसान हो रहा है. मुंबई में कई जगहों पर पक्षी गिरने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

बढ़ती गर्मी के कारण इन पक्षियों के शरीर में पानी कम हो रहा है. इसलिए ये अचानक पेड़ से गिरने या उड़ते समय गिर कर चोटिल हो जाते हैं. मुंबई में पिछले दो दिनों में घायल पक्षियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसमें 35 से 40 कबूतर और 12 से 13 चील्ह (Black Kite) शामिल हैं. इसी तरह, तोता, बगुले और उल्लू जैसे पक्षी भी पेड़ों से गिरकर या प्यास के कारण उड़ते समय घायल हो जाते हैं, परेल में बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट फॉर एनिमल्स के डॉ. मयूर डांगर (Dr Mayur Dangar) ने बताया कि मनुष्यों के साथ पक्षी भी डिहाईड्रेशन के शिकार हो रहे हैं.

पक्षियों का इलाज परेल स्थित ‘दी बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स’ (बुल हॉर्स हॉस्पिटल) में किया जा रहा है.डॉ= डांगर ने यह भी चेतावनी दी कि अगर भविष्य में तापमान बढ़ता है तो इसका पक्षियों और जानवरों पर बहुत गंभीर परिणाम देखने को मिल सकता है.

डॉ. डांगर ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बालकनी और घर क छत पर पानी जरूर रखें. जिससे पक्षियों को पानी मिल सके और उनकी रक्षा हो सके. मौजूदा समय में बढ़ते तापमान का सबसे ज्यादा असर पक्षियों पर पड़ रहा है. यदि तापमान में वृद्धि जारी रही तो पशुओं के भी प्रभावित होने की संभावना है. डॉक्टर ने सलाह दी कि उन्हें पीने के लिए साफ पानी दें. धूप में गर्म किया हुआ पानी या गंदा पानी पीने के लिए न रखें।

Related Articles

Back to top button