Breaking News

यू पी में दलबदलुओं की बहार

सपा ,कांग्रेस के विधायक भाजपा में

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित चार विधायकों को सपा में शामिल करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव को दूसरे ही भाजपा ने झटका दे दिया है. बुधवार को सपा और कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही दलबदलुओं की बहार आ गई है.

भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक दिनेश सैनी, सपा विधायक, हरिओम यादव  और पूर्व सपा विधायक  धर्मपाल सिंह भाजपा की  सदस्यता ले ली. दलबदलुओं की पहली प्राथमिकता भाजपा और समाजवादी पार्टी बन गई है. इन दोनों पार्टियों का इस समय प्रदेश में जोर चल रहा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे उत्कृष्ट को रायबरेली की ऊंचाहार सीट से टिकट दिलवाना चाहते हैं. उत्कृष्ट यहां से दो बार चुनाव हार चुके हैं. सपा विधायक मनोज पांडे ने उत्कृष्ट को हराया था. यदि उत्कृष्ट को सपा से टिकट मिलता है तो मनोज पांडे बगावत कर सकते हैं. इससे सपा का ब्राम्हण वोट और छिटक सकता है.

Related Articles

Back to top button