Breaking Newsलखनऊ

अखिलेश यादव की करहल सीट पर मंडराया खतरा?

घोसी और कमरिया गोत्र विवाद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022: लखनऊ. सपा के गढ़ में गोत्र विवाद जोर पकड़ने से. करहल से चुनाव लड़ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट फंसती नजर आ रही है.  मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद को यादवों (सपा) गढ़ माना जाता है. उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के उभार के बाद इन इलाकों  के लोग सपा को जमकर सपोर्ट करते रहें हैं.  लेकिन इस बार के चुनाव में घोसी और कमरिया गोत्र का विवाद भी जमकर उछाला गया है. यहां का इतिहास यह भी रहा है कि जब-जब इन इलाकों में गोत्र के हिसाब से मतदान हुआ तब-तब सपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
  राज बब्बर के सामने डिंपल यादव का चुनाव हारना हो या शिवपाल के बेटे अंकुर को जिला पंचायत चुनाव में मिली हार हो. चुनावी डगर में सपा को कई बार मुश्किलों को सामना करना पड़ा है. खुद मुलायम सिंह यादव को 2007 के विधानसभा चुनाव में भरथना सीट पर नजदीकी  मुकाबले में जीत मिली थी. यहां तक की जब मुलायम सिंह यादव 2009 में सांसद बने तब सपा को बसपा ने भरथना में हरा दिया था.
  यहां के घोसी गोत्र वाले यादव वंशज के लोग कह रहे हैं कि बूथ से लेकर मुख्यमंत्री सब कमरिया गोत्र (अखिलेश यादव इसी गोत्र से हैं) का ही कब्जा है. हमें तो कोई पूछता ही नहीं फिर हम उनको वोट क्यों करें. जाति की लड़ाई अब गोत्र पर आ गई है. इसलिए कहा जा रहा है कि करहल सीट पर खतरा मंडराने लगा है.

Related Articles

Back to top button