Breaking Newsक्राइमदिल्लीदेश

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की सूचना देने वालों को 25 लाख रुपए का इनाम

एनआईए ने दाउद के गुर्गे छोटा शकील,हाजी अनीस, जावेद चिकना, टाइगर मेनन पर भी घोषित किया इनाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 दिल्ली.भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Underworld gangster Dawood Ibrahim) और उसके गुर्गे छोटा शकील के बारे में जानकारी देने वाले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 25 व 20 लाख के इनाम की घोषणा की है.  मुंबई समेत कई देशों में तस्करी, आतंकी गतिविधियों जैसे कई अपराधों में फरार और उसे पकड़ने में मदद करने वाले दाऊद इब्राहिम के लिए इनाम की घोषणा की गई है.
   राष्ट्रीय जांच एजेंसी दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने वालों को 25 लाख रुपए और छोटा शकील के बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपए देगी. साथ ही हाजी अनीस शेख, जावेद चिकना और टाइगर मेनन के लिए 15-15 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. इस साल फरवरी के महीने में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े सभी अपराधों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में वर्गीकृत करने के बाद, छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट को इस मामले में जांच एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. मुंबई में दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. सलीम फ्रूट पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम को आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे भेजने का आरोप लगाया था.
    खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि दाऊद ने फिलहाल भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक यूनिट स्थापित की है. यह बात सामने आई है कि यह इकाई आने वाले दिनों में किसी आतंकी हमले या देश के बड़े राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए एनआईए को अलर्ट कर दिया गया है और भारत के लिए वांछित अपराधियों के लिए इनाम की घोषणा की गई है.
     संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहले ही 2003 में पाकिस्तान के कराची में रहने वाले दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है और 1993 के मुंबई सीरियल बम विस्फोटों सहित भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों के लिए वांछित अपराधी है. दाऊद भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है. लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाहुद्दीन और उसके करीबी अब्दुल रऊफ असगर भी मोस्ट वांटेड की सूची में हैं.
  यह पता चलने के बाद कि डी कंपनी, प्रमुख राजनीतिक नेताओं को लक्षित करने के लिए आतंकवादी समूहों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की मदद से भारत में एक विशेष इकाई स्थापित की थी. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दाऊद की इकाई लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा के आतंकवादियों और स्लीपर
सेल का समर्थन करने के लिए काम कर रही है ताकि व्यापारियों के साथ-साथ भारत के शहरों पर भी हमला किया जा सके.
     जांच के तहत एनआईए ने इस साल मई में हाजी अली दरगाह और माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी समेत 29 जगहों पर छापेमारी की. 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी समीर हिंगोरा, छोटा शकील का बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट, इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर , रिश्तेदार गुड्डू पठान और भिवंडी निवासी कय्यूम शेख पर छापेमारी की गई.

Related Articles

Back to top button