मुंबईकरों की बढ़ेंगी मुश्किल सोमवार से 10% पानी कटौती
कम बारिश से तालाबों में घटा वाटर लेबल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Crisis :मुंबई. मुंबई में इस बार बरसात कम होने से मुंबई को जलापूर्ति करने वाले जलाशयों में पानी का पानी का लेवल घट गया है. इस कारण मुंबई महानगर पालिका (BMC)सोमवार 10% पानी कटौती (Mumbaikars will find it difficult to cut 10% water from Monday) का निर्णय लिया है. पानी कटौती से मुंबईकरों की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है.बीएमसी ने लोगों से अपील किया है कि पानी के संकट से उबरने के लिए पानी का समुचित इस्तेमाल करें. बीएमसी ने कहा कि 10 प्रतिशत की कटौती का निर्णय मनपा के जलाशयों से जलापूर्ति होने वाले ठाणे जिला, भिवंडी मनपा और बीएमसी सहित जाने वाले अन्य गांवों पर भी लागू होगी.
बीएमसी के अनुसार इस साल मानसून की शुरुआत बहुत कमजोर रही. मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों के कैचमेंट एरिया में जितनी बारिश होनी चाहिए थी उससे बहुत कम बारिश हुई है. पिछले साल जून महीने हुई बरसात की तुलना में इस वर्ष करीब 70 फीसदी बारिश कम हुई है. जिस कारण से मुंबई में पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा. पिछले तीन वर्षों में अच्छी बरसात होने के कारण पानी कटौती नहीं की गई थी. बीएमसी जल विभाग के अनुसार अपर वैतरणा, मोडकसागर, तानसा, मध्य वैतरणा, भातसा, विहार और तुलसी, जो मुंबई शहर को पानी की आपूर्ति करते हैं. इन सभी सातों जलाशयों में शुक्रवार को केवल 1 लाख 41 हजार 387 मिलियन लीटर यानी केवल 9.77 प्रतिशत उपयोगी जल भंडारण बचा है. जबकि पिछले साल इसी दिन जलाशयों में 15.54 फीसदी जल भंडार था.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि यदि बरसात की स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो और भी कटौती को बढ़ा कर 15 फीसदी तक किया जा सकता है. बारिश नहीं होने से मुंबई के जलापूर्ति पर विपरीत असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. पानी के संकट को देखते हुए बीएमसी ने सोमवार 27 जून 2022 से 10% पानी कटौती शुरू की जाएगी. मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में उपयोगी जल भंडारण की स्थिति में सुधार होने तक पानी कटौती लागू रहेगी है. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का समुचित उपयोग करें.