मुंगराबादशाहपुर में हार से भाजपा में बवाल
गद्दारों पर शुरु हुआ एक्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कमेटी ने भाजपा प्रत्याशियों की हार की समीक्षा शुरु कर दी है. बूथ अध्यक्ष से लेकर संगठन के पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों की की जा रही है. प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के साथ भीतरघात करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मंगाई गयी है. जिन्होंने चुनाव में गद्दारी की थी उनके खिलाफ पार्टी सख्त एक्शन के मूड में है. जौनपुर जिले कि मुंंगराबादशाहपुर सीट उन्हीं सीटों में से एक है जहां पार्टी उम्मीदवार की हार से भाजपा नेता सदमें में हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की 100% पक्की मानी जा रही थी लेकिन पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की गद्दारी के कारण यह सीट भाजपा के हाथ से छिन गई. ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट पर हार भाजपा प्रदेश संगठन के गले नहीं उतर रही है. सूत्रों के अनुसार सीमा द्विवेदी पर भी भीतरघात करने का आरोप लग रहा है. पार्टी अध्यक्ष को भी इसकी शिकायत की गई है. इस सीट पर सपा के उम्मीदवार पंकज पटेल ने भाजपा के अजय शंकर दूबे को हराया था.
पदाधिकारियों पर मंडराये संकट के बादल
प्रदेश संगठन ने मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के चार मंडल अध्यक्षों ,तीस बूथ अध्यक्षों, सात सेक्टर संयोजकों तथा जिला कमेटी के तीन पदाधिकारियों एवं तीन अन्य की पूरी रिपोर्ट तलब की है. इन पदाधिकारियों पर मंडराने लगे संकट के बादल मंडराने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी गद्दारी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है.