Breaking Newsमुंबई

हिंदू स्कूल में अजान बजाने पर बवाल, भाजपा-शिवसेना नेताओं के साथ अभिभावकों ने किया घेराव, स्कूल के बाहर पुलिस तैनात

संबंधित शिक्षक निलंबित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Azan played in Mumbai School मुंबई. मुंबई के कांदिवली स्थित कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल  (Kapol Vidyanidhi International school) में लाउडस्पीकर पर अजान बजाए जाने को लेकर बवाल मच गया है.छात्रों के अभिभावकों के साथ भाजपा और शिवसेना नेताओं ने स्कूल का घेराव कर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस हंगामे के बाद संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. (Uproar over playing Azaan in Hindu school, parents along with BJP-Shiv Sena leaders aggressive , police stationed outside the school)

15 जून से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई हैं, सत्र के दूसरे दिन स्कूल में अजान बजाने पर बवाल मच गया है. शिवसेना ने इस बारे में स्कूल से जवाब मांगा है. अजान के बाद स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. एहतियात के तौर पर स्कूल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

कांदिवली पश्चिम स्थित कपोल विद्यानिधि स्कूल में सुबह की प्रार्थना के समय नमाज के बाद नया विवाद खड़ा हो गया. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रार्थना के समय छात्रों के सामने अजान बजाए जाने की जानकारी घरवालों को बताई. स्कूल परिसर में अभिभावक और शिवसेना कार्यकर्ता जमा होकर जोरदार नारेबाजी की. शिवसेना ने कांदिवली पुलिस में भी स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा शिवसेना नेताओं ने स्कूल पर केस दर्ज करने की मांग की है.

शिवसेना ने लाउडस्पीकर पर अजान बजाने के लिए स्कूल को लिखित पत्र दिया है. इस बीच स्कूल ने जानकारी दी है कि इन सभी मामलों में अजान देने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. अपने बयान में स्कूल ने कहा कि स्कूल में हम लाउडस्पीकर पर हर धर्म की प्रार्थनाएं बजाते हैं ताकि छात्र उन्हें समझ सकें. यह गतिविधि स्कूल द्वारा छात्रों को गायत्री मंत्र, कैरल गायन या अन्य धार्मिक प्रार्थनाओं को समझने में मदद करने के लिए लागू की जाती है. इसी पहल के तहत आज लाउडस्पीकर से अजान बजाई गई, लेकिन अभिभावकों की भावनाओं को देखते हुए हमने अजान बंद कर दी. हम माता-पिता की बात सुन रहे हैं. स्कूल की ओर से आश्वासन दिया गया कि अब हम इस तरह से स्कूल में अजान नहीं देंगे.

शिवसेना कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने अजान के मामले में संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्कूल में जानबूझकर अजान बजाई जाती थी. उनका नाम जानबूझकर नहीं लाया गया क्योंकि अज़ान देने वाले शिक्षक अल्पसंख्यक है. उसे सामने लाओ, हमसे माफी मांगो और वादा करो कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

कांदिवली चारकोप विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश सागर ने अजान विवाद के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सभी हिंदुओं का मोहल्ला है. यहां लाउडस्पीकर से अजान क्यों लगाई जाती है? आज शुक्रवार होने के कारण स्कूल में अज़ान बजाया गय? यह काम किसने किया है? यह गतिविधि किस के लिए की गई ? हिंदू स्कूल में अज़ान क्यों दी जाती थी? उन्होंने अजान देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. योगेश सागर ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन शांत नहीं होगा

Related Articles

Back to top button