Breaking Newsदिल्लीराजनीति

कांग्रेस के लिए नासूर बन गए नवजोत सिंह सिद्धू

आलाकमान को फिर दिखाई आंख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Navjot singh siddhu fire on High command : भारतीय जनता पार्टी छोड़कर वर्षों पहले कांग्रेस में शामिल हुए क्रिकेट से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं. कांग्रस की  हालत ऐसी है कि ऐन चुनाव के मौके पर सिद्धू आलाकमान को आंखें तरेर रहे हैं लेकिन आलाकमान मजबूरी में उन्हें झेले जा रहा है. 
सिद्धू की महत्वाकांक्षा के कारण कांग्रेस के पुराने नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा. पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने से वहां सब ठीक हो जाएगा ऐसा सोचने वाला आलाकमान अब सिद्धू के बिछाये जाल में उलझ कर रह गया है. 
दरअसल सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. 

इसलिए कांग्रेस पार्टी में पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान जारी है. पार्टी सूत्रों के कहना है कि इस लड़ाई में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं. इस बीच सिद्धू गांधी परिवार के खिलाफ खुली बगावत के मूड में दिख रहे है. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए.

पंजाब में अपने समर्थकों के नारेबाजी के बीच सिद्धू अब नया पंजाब बनाने का नारा दे रहे हैं. वे कहते हैं कि नया पंजाब बनाना  मुख्यमंत्री के हाथों में है. इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है. शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके. क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं. यानी वे वर्तमान सीएम चन्नी को कठपुतली सीएम मानकर चन्नी और कांग्रेस आलाकमान दोनों को निशाना बना रहे हैं.

सिद्धू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  यदि आप ईमानदार सीएम चुनेंगे तो फिर वह ईमानदारी नीचे तक जाएगी. आप लोगों ने देखा ही है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया. ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा. कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा. नवजोत सिंह सिद्धू की बकवास से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी परेशान हो चुके हैं.  अमरिंदर सिंह का विकेट गिरा चुके नवजोत अब देखना है कि आलाकमान को आंखें दिखा कर चन्नी का विकेट गिरा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button