18 विधायकों ने ली मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने दिलाई शपथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Cabinet Expections मुंबई. महाराष्ट्र में 30 जून को गठित की गई शिंदे-फडणवीस सरकार मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. मंत्रियों के नामों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. 18 विधायक आज शपथ लेने जा रहे हैं. शिंदे-फडणवीस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे शुरू हुआ था.
करीब एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार आज कैबिनेट का विस्तार शुरु हो गया. शिंदे -फडणवीस सरकार में आज 18 विधायक शपथ ले रहे हैं.बीजेपी के 9 और शिंदे समूह के 9 मंत्री आज शपथ ले रहे हैं लेकिन इसमें किसी महिला का नाम नहीं है. शिंदे- फडणवीस सरकार में सभी समाज, वर्गों को ध्यान में रखकर विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है.
इन विधायकों ने ली शपथ
अब तक राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजय कुमार गावित, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठोड़, सुरेश खाडे, संदीपान भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रविन्द्र चव्हाण,अब्दुल सत्तार ,दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगल प्रभात लोढ़ा को मिला कर कुल 18 विधायक मंत्री बनाए गए हैं.
शिंदे गुट की तरफ से भरत गोगावले को मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन उनका नंबर नहीं लगा. मुंबई से विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा भाजपा ने सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाड़े रवींद्र चव्हाण, अतुल सावे, मंगलप्रभात लोढ़ा, विजय कुमार गावित, अतुल सावे को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
आशीष शेलार और प्रवीण दरेकर को मुंबई से अलग रखते हुए मंगलप्रभात लोढ़ा को मौका दिया गया है. जबकि सुरेश खाड़े को दलित कोटे से और विजय कुमार गावित को आदिवासी कोटे से मौका मिला है.