Breaking News

भारत, सउदी अरब, यूएई में भी पहुंचा ओमीक्रॉन

कर्नाटक में दो मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में ओमीक्रॉन संक्रमण के दो मरीज मिलने की पुष्टि की है. भारत ही नहीं गुरुवार को सउदी अरब और यूएई में भी ओमीक्रॉन के मरीज मिलने के बाद इसके संक्रमण को दूसरे देशों तक पहुंचने से रोक पाना असंभव हो गया है. इसी के साथ ओमीक्रॉन प्रभावित देशों की सूची भी लंबी होती जा रही है. अब तक 56 से अधिक देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट पहुंच चुका है.

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के दो मामलों पाए गए हैं.उन्होंने बताया कि एक मरीज की उम्र 66 साल और दूसरे की 46 साल है.अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर उनकी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button