जौनपुर की इत्र एवं इमरती को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास:सीएम योगी
जौनपुर में कई परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने की बजट देने की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपुर की इत्र एवं इमरती को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. (Efforts are being made to take the perfume and imarti of Jaunpur to the global level: CM Yogi) यहां के सुगंध एवं मिठास को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर में मेडिकल कॉलेज बन जाने से आस-पास के जनपद के लोगों को भी स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने जिले के समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद जौनपुर को 258 करोड रुपए की 116 विकास परियोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के प्रति नागरिकों को आश्वस्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद जौनपुर में सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होंगी, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के विकास के मॉडल को अन्य प्रदेशों में अपना जा रहा है. उत्तर प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है, यहां की कानून व्यवस्था नजीर बन रही है. प्रदेश में नौजवानों को उनके घर में ही रोजगार दिया जा रहा है. उ प्र के युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में और चहुमुखी विकास करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है. भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी कोई भी हो उसकी संपत्ति को अधिग्रहण कर गरीबों को लाभ दिया जाएगा.
शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करते हुए मुख्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक को अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और शुचिता बनाए रखनी होगी. आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने में सभी का सहयोग जरूरी है.: जल्द ही मातृभूमि योजना प्रारंभ की जायेगी.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज एवं पचहटिया में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर सांसद, विधायक एवं अधिकारीगण मौजूद थे.