Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

भाजपा ने 35 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची, दो उत्तर भारतीयों को मिला टिकट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी ने 35 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें दो उत्तर भारतीयों को टिकट दिया है. बोरीवली से संजय उपाध्याय और वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दूबे को टिकट दिया है. वहीं कालीन से अमरजीत सिंह को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र में भाजपा ने पहली सूची में विद्या ठाकुर को गोरेगांव से टिकट दिया था. उत्तर भारतीय पिछले कई चुनाव से भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं. लेकिन उन्हें उचित हिस्सेदारी नहीं मिलने के कारण लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. भाजपा ने चार उत्तर भारतीयों को टिकट देखर उन्हें अपने पाले में रखने में कामयाब रही हैं. इससे पहले भाजपा ने राजहंस सिंह को विधान परिषद में भेजा था. (BJP released the third list of 35 candidates, two North Indians got tickets)

भाजपा की तीसरी सूची में ज्यादातर विवादित सीटें रही जिस पर की लोग दावा कर रहे थे. वर्सोवा सीट से भाजपा नेता संजय पांडे टिकट मांग रहे थे, भाजपा ने यहां निवर्तमान विधायक भारती लव्हेकर को फिर से टिकट दिया है. घाटकोपर पूर्व सीट पर निवर्तमान विधायक पराग शाह और पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता के अलावा प्रवीण छेडा भी टिकट मांग रहे थे लेकिन यहां से पराग शाह को फिर टिकट दिया गया.

BJP Release Third list of 35 condidate in Maharashtra Elections

सबसे चौंकाने वाला निर्णय बोरीवली का रहा. यहां से गोपाल शेट्टी को टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन अचानक संजय उपाध्याय को टिकट दे दिया. यह भाजपा की सबसे सेफ सीट मानी जाती है. गोपाल शेट्टी को लोकसभा का टिकट न देकर पियूष गोयल को दिया गया था. गोपाल शेट्टी को एक फिर निराश हाथ लगी है.

 

Related Articles

Back to top button