Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

महाराष्ट्र द्रोह का जवाब राष्ट्रद्रोह से, तमतमाया विपक्ष, सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

विधानसभा परिषद में है विपक्ष का बहुमत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( No confidence Motion Against CM) को महाराष्ट्र द्रोही बताने पर उन्होंने विपक्षी दलों को राष्ट्रद्रोही बता दिया था जिसके बाद विपक्ष तमतमाया हुआ है. अब विपक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ विधान परिषद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने इसके संकेत दिए हैं.(opposition preparing to bring no-confidence motion against CM)

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से बुलाए गए सरकारी चायपान का बहिष्कार करने पर प्रतिक्रिया में विपक्ष ने कहा था कि महाराष्ट्र द्रोही की चाय नहीं पी सकते. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अच्छा हुआ राष्ट्रद्रोहियों के साथ पीने की नौबत नहीं आई.

बजट सत्र के पहले ही दिन ठाकरे गुट के नेताओं ने शिवसेना के चीफ व्हिप की परवाह के बिना मुख्यमंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है. विधान परिषद में विपक्ष बहुमत में है.  मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार की किरकिरी हो सकती है. मंगलवार को सुबह ठाकरे गुट के विधायकों की बैठक होनी है. जिसमें सरकार को मजबूर करने की रणनीति बन सकती है.

गौरतलब हो कि रविवार को विपक्ष ने सरकारी चाय पान के कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा था कि यह सरकार संविधान के खिलाफ है.  भाजपा और खोखा नेताओं ने महाराष्ट्र द्रोह कर राज्य में बनाई है इसलिए सरकार का चाय नहीं पी सकते हैं. जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहा था कि अच्छा हुआ कि हमें राष्ट्रद्रोहियों के साथ चाय नहीं पीनी पड़ी. सीएम शिंदे के इसी बयान को ठाकरे गुट ने मुद्दा बना लिया है. सोमवार को इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष यह बताने का प्रयास करेगा कि विपक्ष को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

 

Related Articles

Back to top button