मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, शहर में धारा 144 लगाई गई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आतंकवादी हमले की आशंका के तहत मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 (Section 144) लगा दी है. मुंबई पुलिस( Mumbai police) द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि शहर की शांति बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है. पुलिस ने कहा कि कुछ ऐसी घटनाएं हो सकती है जिससे लोगों की जान को हानि पहुंच सकती है. (Fear of terrorist attack in Mumbai, Section 144 imposed in the city)
पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब न कर पाएं इसलिए एक जगस पर चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.
पुलिस ने धारा 144 से विवाह समारोह, अंत्येष्टि, सहकारी समिति की बैठक, सिनेमा घर, थियेटर, और दुकानों को बाहर रखा गया है. मुंबई पुलिस के उपायुक्त विशाल ठाकुर की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. आदेश मेंं कहा गया है कि लोगों तक मुंबई में लगाए गए जमावबंदी आदेश की जानकारी होनी चाहिए.




