Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य
बीएमसी ज्वाइंट कमिश्नर सुनील धामणे पर दर्ज करो एफआईआर
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने खोली कोविड घोटाले की पोल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने आज एक बार फिर मुंबई मनपा (Somaya Exposed BMC Sunil Dhamne)पर कोरोना काल में रेमडेसिविर की काला बाजारी चलाने का आरोप लगाया है. सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. फर्जी स्टैंप पेपर लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले बीएमसी के ज्वाइंट कमिश्नर सुनील धामणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
धामणे ने की कार्रवाई नहीं करने की शिफारिश
पत्रकार परिषद में सोमैया ने कहा कि मुंबई मनपा के संबंधित नेताओं ने इस मामले में दो सदस्यीय समिति नियुक्त की थी, मनपा ने 6 अप्रैल, 2022 को संयुक्त आयुक्त सुनील धामणे की अध्यक्षता में इस समिति को नियुक्त करने का निर्णय लिया था. धामणे ने इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपी, लेकिन रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नकली साबित होने के बाद भी. सुनील धामणे ने सुझाव दिया कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. सोमैया ने सुनील धामणे को बीएमसी से बर्खास्त करने की मांग की है.
एक स्टैंप पेपर पर दो ठेके
सोमैया ने कहा कि दो सदस्यीय समिति की रिपोर्ट से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बीएमसी ने एक ही स्टैंप पेपर पर दो ठेके दिए है. सोमैया ने इस मामले में बीएमसी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
ज्यादा कीमत पर खरीदी गई रेमडेसिविर
सोमैया ने कहा कि यह साबित हो गया है कि रेमडेसिविर का भ्रष्टाचार तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार और उनकी एफडीए ने किया था. मैंने इस मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत से बात की है, उन्होंने भी इस लोकायुक्त रिपोर्ट पर कार्रवाई करने पर टिप्पणी की है. उस समय इस तथ्य की जांच की जानी चाहिए कि रेमेडिसविर एक कंपनी को अधिक कीमत पर खरीदने की अनुमति एफडीए द्वारा दी गई थी. उस समय कोई प्रभावी तंत्र नहीं था और इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही सोमैया ने यह भी मांग की है कि शिंदे फडणवीस सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियम में लोकायुक्त द्वारा सुझाए गए प्रावधानों को स्वीकार करे.