Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
कांग्रेस ने 48 राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र ने 45 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस (Congress List) ने 48 और राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र (NCP Shrard pawar) ने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. भाजपा, शिवसेना, शिवसेना यूबीटी, मनसे, वंचित आदि पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन कांग्रेस और एनसीपी एस की सूची का इंतजार हो रहा था. आज उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी गई. (Congress has announced candidates for 48 seats and Nationalist Congress Sharadchandra has announced candidates for 45 seats)
महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों समान रूप से 85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच उससे अधिक सीटों की मांग की जा रही है. इस कारण विवादित सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.
कांग्रेस ने मुंबई की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. चांदिवली से मोहम्मद आरिफ नसीम खान, मालाड से असलम शेख, धारावी से डॉ ज्योति गायकवाड़ और मुंबादेवी से अमीन पटेल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा मीरा भायंदर सीट से मुजफ्फर हुसैन को टिकट दिया गया है.
एनसीपी शरदचंद्र पवार लिस्ट

वहीं एनसीपी एस की 45 उम्मीदवारों की सूची में मुंब्रा कलवा से जितेन्द्र आव्हाड चुनाव लड़ेंगे.जबकि घाटकोपर पूर्व से राखी सावंत को टिकट दिया गया है. एनसीपी शरदचंद्र को मुंबई में केवल एक सीट दी गई है.