Breaking Newsदिल्लीमुंबई

विश्व के सबसे ट्रैफिक जाम शहरों में दिल्ली का नंबर छठां, देखें मुंबई कितने नंबर है

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विश्व के सबसे ट्रैफिक जाम शहरों में दिल्ली है. बीते दो दशकों में दिल्ली की हालत ट्रैफिक जाम से बिगड़ती जा रही है. दिल्ली देश की राजधानी है. यह केवल ट्रैफिक में ही नहीं बल्कि प्रदूषण में भी रिकॉर्ड बना रही है. वर्ल्ड स्टेटिक्स के अनुसार ट्रैफिक जाम वाले शहरों में पहला स्थान फ्रांस के पेरिस का है. दूसरे नंबर पर ब्रिटेन का लंदन है और तीसरे स्थान पर अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर है. (Delhi is at sixth place in the world’s most traffic jammed cities, see what is Mumbai’s number)

वर्ल्ड स्टेटिक्स ने दुनिया के सबसे ट्रैफिक जाम वाले वाले 50 शहरों की सूची जारी की है. इसमें भारत के 4 शहरों के नाम शामिल हैं. नई दिल्ली को छठां, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को 11वां स्थान पर रखा गया है. बेंगलुरु 13वें और हैदराबाद को 23 वां स्थान दिया गया है.

इस सूची में अमेरिका के 12 शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बेहद खराब बताई गई है. शहरों की ट्रैफिक जाम की सूची बनाते समय प्रति 10 किलोमीटर का ट्रेवल्स समय का भी हिसाब रखा गया है.

प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में  ब्रिटेन के लंदन शहर में 37 मिनट 20 सेकेंड लगते हैं. डबलिन में 29 मिनट 30 सेकेंड बेंगलुरु में 28 मिनट 10 सेकेंड, पुणे में 27 मिनट 28 सेकेंड, दिल्ली में 21 मिनट 40 सेकेंढ, मुंबई में 21 मिनट 20 सेकेंड का समय लगता है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button