
9 घायल, 3 अस्पताल में भर्ती
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सायन कोलीवाडाअंटापहिल के कोकरी आगार, जय महाराष्ट्र नगर झोपडपट्टी चर्च गली में सुबह 8.10 बजे तीन घर भरभरा कर गिर गए. सुबह घटी इस दुर्घटना से इलाके में शोर मच गया. सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड और अंटापहिल पुलिस ने बचाव कार्य कर मलबे में फंसे लोगों को निकालकर सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया. मलबे से कुल 9 लोगों को बाहर निकाला गया.
स्थानीय पुलिस के अनुसार अचानक ढ़हे तीन घरों में से राशन की दुकान, भंगार की दुकान और तीसरे घर में नमक का गोदाम था. राशन और भंगार की दुकान दो मंजिला थे जबकि एक घर एक मंजिला था. राशन की दुकान में मरम्मत का काम चल रहा था अचानक एक उपर एक घर भरभरा कर गिर गए.
अस्पताल के सीएमओ डॉ. सेतु ने बताया कि हादसे में बचाए गए 9 लोगों में से 7 को अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया था जिसमें से 2ने भर्ती होने से मना कर दिया. अभी 3 लोगों को भर्ती कराया गया है. अमित मिश्रा (23) सुरेंद्र मिश्रा (59) और पूनम शर्मा (28) का उपचार किया जा रहा है.