Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जानिए, कौन है वह व्यक्ति जिसने दी अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी

खबर सुनकर उड़ने लगी थी मुंबई पुलिस की हवाइयां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब सभी आजादी का जश्न में सराबोर थे उस समय देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को परिवार सहित खत्म करने की धमकी की जानकारी सुनकर मुंबई पुलिस की हवाइयां उड़ने लगी थीं. इससे पहले मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में विस्फोटक मिल चुके हैं. 

तीन घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी की खबर से बेचैन हुई मुंबई पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरा महकमा जुट गया. फोन काल खंगाले जाने लगे, जहां से फोन आया था उस पुलिस थाने के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें रवाना कर दी गई. और तीन घंटे से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अंतत: पुलिस ने एक 55 वर्ष के व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

दरअसल एक अज्ञात व्यक्ति ने आज सुबह रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को फोन किया और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इस मानसिक रोगी ने 7 से 8 बार फोन किया था. इसी बीच इस धमकी के बाद रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से डीबी. मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस फोन काल खंगाल कर फोन का लोकेशन पता किया, और जल्द ही पुलिस की गाड़ियों का रुख बोरीवली के एमएचबी कॉलोनी की तरफ हो गया.वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति  का नाम बिष्णु विदु भौमिक है. वह एक मानसिक रोगी है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

रिलायंस अस्पताल के डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कुल 8 कॉल किए गए. उसने यह कॉल सुबह 10.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच किए. इस शख्स ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा था. इसके बाद हमने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

मुंबई पुलिस का कहना है कि व्यक्ति स्पष्ट रूप से मानसिक रोगी है. उसका नाम विष्णु विधु भौमिक है. उसके खिलाफ धमकी देने, जान से मारने की धमकी देने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है. सामने वाला एक ही बात बार-बार कहता रहा, वह फोन पर बात कर रहा था कि मैं अंबानी परिवार को मारने जा रहा हूं, उन्हें मरना है. पुलिस ने यह फोन कॉल रिकॉर्ड सुना है. उसी से पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान लगाया कि यह व्यक्ति मानसिक रोगी हो सकता है या किसी तनाव में हो सकता है. उसके बाद विष्णु को बोरीवली से हिरासत में ले लिया गया.

धमकी मिलने के बाद अंबानी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंबानी के सुरक्षा प्रबंधकों से मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी.पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो तत्काल कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने अंबानी निवास ‘अंटालिया’ के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी  है.

Related Articles

Back to top button