Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में पांच करोड़ हुई विधायक निधि मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा

रमेश मिश्रा ने बदलापुर को जिला बनाने की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. 18वीं विधायक सभा के प्रथम सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief minister yogi adityanath) ने  मंगलवार को बजट सत्र ( Budget session) के आखिरी दिन यूपी में विधायक निधि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए करने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन  विधानसभा में सीएम योगी आदित्यानाथ ने विपक्ष की सराहना की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कार्यवाही में भाग लेकर लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया है. उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र के दौरान अनेक उपलब्धियां रही हैं. 8 दिन की कार्यवाही हुई जिसमें सदन देर रात तक चला. उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री योगी कहा कि हमारी सरकार मजबूती के साथ 25 करोड़  लोगों के लिए काम करेगी. इस दौरान उन्होंने विधायक निधि बढ़ाने का एलान किया. सीएम ने विधायक निधि को बढ़ा कर पांच करोड़ कर दिया है जो पहले तीन करोड़ थी.

बदलापुर को जिला बनाने की मांग

बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा (Mla Ramesh Mishra Badlapur) ने विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए बदलापुर को जिला बनाने की मांग की. विकास की दौड़ में पीछे रह गए इस विधानसभा में पिछली पांच वर्षीय योजना में की काम हुआ है लेकिन पूरी विधानसभा को प्रगति के मार्ग पर ले जाना तभी संभव है जब बदलापुर को जिला घोषित किया जाए. यह पहली बार है जब किसी विधायक ने बदलापुर को जिला घोषित करने के लिए सदन में आवाज बुलंद की हो.

Related Articles

Back to top button