
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य में सत्ता परिवर्तन का असर मुंबई महानगरपालिका पर भी पड़ना शुरु हो गया है. पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी रहे मनपा के तीन सहायक आयुक्तों का तबादला हो गया है. मनपा में शिवसेना की सत्ता रहते हुए जिन सहायक आयुक्तों ने भाजपा के पूर्व नगरसेवकों के कार्यों को नजरंदाज किया था उन सभी को साइड पोस्टिंग दिया जा सकता है.
मनपा में आदित्य ठाकरे के करीब जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर को ई विभाग में तबादला कर दिया गया है. ई विभाग के सहायक आयुक्त रहे मनीष वलंजू को के पूर्व विभाग और के पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले को का जी उत्तर विभाग में तबादला कर दिया गया है. बीएमसी की तरफ से बताया गया कि यह रुटीन ट्रांसफर है. इनके संबंधित विभाग में तीन साल का टर्म पूरा हो गया था.
किरण दिघावकर के बारे में कहा जाता है कि उनका तबादला सदा सरवणकर की नाराजगी के कारण हुआ है. सदा सरवणकर और मनपा की पूर्व सभागृह नेता रही विशाखा राउत से अनबन जग जाहिर है. विधायक सदा सरवणकर वर्तमान में शिंदे गुट के साथ हैं. किरण दिघावकर की शिवसेना नगरसेवकों और आदित्य ठाकरे की नजदीकी से नाराज सरवणकर के कारण तबादला किया गया है.