Breaking Newsमुंबईराजनीति
आक्रामक रहें, लेकिन निलंबन से बचें
फडणवीस ने भाजपा विधायकों को किया सावधान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra assembly 2022:मुंबई गुरुवार को शुरु हुए महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन शोर-शराबा हंगामे के कारण दोनों सदनों में काम नहीं हो सका. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान शिवाजी महाराज पर उनके वक्तव्य को लेकर महाविकास आघाड़ी के सदस्य ही हंगामा करते रहे. इस कारण से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagatshingh Koshyari) 2 मिनट में अपना भाषण खत्म कर वापस चले गए. शुक्रवार दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने वाला है. इस बीच विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भाजपा के सभी विधायकों को निलंबन से बचने की सलाह दी है.
भाजपा विधायकों पर रहेगी सरकार की नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों के साथ बैठक में सावधान करते हुए कहा कि आक्रामक रहें, सरकार की नाकामियों को उठाएं लेकिन ऐसा काम न करें की उन्हें निलंबित होना पड़े. भाजपा नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. फडणवीस ने सरकार को पहले ही चेतावनी दी है कि जब तक मलिक को हटाया नहीं जाता सदन को चलने नहीं देंगे. फडणवीस ने कहा कि छोटे अवसर पर भी सरकार का प्रयास विधायकों को निलंबित करने पर रहेगा. उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं देना है.
भाजपा विधायकों में निलंबन का भय
पिछले मानसून सत्र में भाजपा विधायक बहुत आक्रामक हो गए थे, वेल में घुसकर हंगामा करने और विधानसभा अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने के आरोप में 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों का निलंबन वापस लिया है. निलंबन वापस कराने के लिए विधायकों को लंबी लड़ाई करनी पड़ी थी. विधायकों में अब भी निलंबन का भय बना हुआ है.




