Breaking Newsमुंबई

यात्रियों के लिए काल बनती जा रही बेस्ट की वेटलीज बसें, गोरेगांव में ट्रक से भिड़ी बस छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। बेस्ट प्रशासन बसों का निजीकरण कर रहा है। बेस्ट बेडे में ज्यादातर बसें कंपनियों से करार के माध्यम से चलाई जा रही हैं। अब यही बसें यात्रियों के लिए काल बनती जा रही है। आज सुबह गोरेगांव में बेस्ट की बस ट्रक से जा भिड़ी जिसमें छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (BEST’s wet buses are becoming a death trap for passengers, six passengers seriously injured in a bus collision with a truck in Goregaon) 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सुबह करीब 6:15 बजे हुआ । बस बोरीवली से अंधेरी की ओर जा रही थी । गोरेगांव इलाके में वनराई पुलिस स्टेशन की सीमा से गुजरते समय बेस्ट ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया । इस समय बस तेज रफ्तार में थी। नियंत्रण खोने के कारण बेस्ट बस ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी । टक्कर के कारण बस में सवार  छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जोगेश्वरी के हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इस दुर्घटना में बेस्ट बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर के कारण ट्रक का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है । टक्कर बहुत ज़ोरदार थी। इसके कारण दोनों वाहनों के कुछ हिस्से टूटकर सड़क पर गिर गए। सुबह का समय होने के कारण बेस्ट बस में कम यात्री थे । इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया । वनराई पुलिस स्टेशन में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने बेस्ट बस के चालक को हिरासत में ले लिया है ।

बेस्ट प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में आरिफ शाहिद हुसेन (66) सीताराम गायकवाड़ (60) भारती मंडवकर (56) सुधाकर रावले (57) पुछिया नरेश कानपोछे (30) अमित यादव (35) घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

कुर्ला बस दुर्घटना के बाद से बेस्ट की वेटलीज बसों से लगातार दुर्घटना हो रही है। वेटलीज बसों के ड्राइवर निजी कंपनियों के होते हैं जो गैर जिम्मेदाराना तरीके से बसों को चलाते हैं। इस कारण दुर्घटना का स्तर भी बढ़ रहा है। बेस्ट प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। दुर्घटना में बेस्ट बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों भी बुरी तरह घायल हैं।

Related Articles

Back to top button