Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
पत्रा चाल मामले में संजय राउत को नोटिस, ईडी ने कल पेश होने को कहा
पत्रा चाल में घोटाला करने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में कई भूकंप आए हैं. एकनाथ शिंदे और उनके कुछ समर्थक विधायकों ने बगावत कर दी है. इस बीच ईडी ने संजय राउत को नोटिस भेज कर कल (Notice to Sanjay Raut in Patra Chaal case, ED asked to appear tomorrow) दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है.
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता बागी विधायकों को लगातार धमकी दे रहे हैं. कल एक भाषण में संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी गए 40 विधायकों की आत्मा मर गई है. वे यहां जिंदा लाश की तरह आएंगे जहां उनको फूंक दिया जाएगा. आज संजय राउत को ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है.
हसन मुश्रिफ से लेकर अनिल परब तक बीजेपी के किरीट सोमैया लगातार भ्रष्टाचार के मामले में घेर रहे हैं. भाजपा या केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ महाविकास आघाड़ी की तरफ से संजय राउत हमेशा चर्चा में रहते हैं. ईडी ने हाल ही में अलीबाग और दादर में संजय राउत की संपत्तियों को जब्त कर लिया था. इससे पहले ईडी ने शिवसेना ठाणे विधायक प्रताप सरनाइक की संपत्ति को जब्त कर लिया था.
क्या है पात्रा चाल मामला
संजय राउत के खासमखास रहे प्रवीण राउत की बड़ी संलिप्तता रही है. कुछ दिन पहले ईडी ने प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था. प्रवीण राउत सफाले में एक रियल एस्टेट व्यवसाय के मालिक हैं. 2007 में एचडीआईएल के एक भागीदार, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने पत्रा चाल के पुनर्विकास के लिए म्हाडा के साथ एक समझौता किया था.यहां कुल 3000 फ्लैट बनने थे, जिसमें से 672 फ्लैट पात्रा चाल के निवासियों को सौंपे जाने थे, बाकी फ्लैट गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास रहने थे. लेकिन प्रवीण राउत से गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में पत्रा चाल में घोटाले की साजिश की थी. गुरु आशीष कुछ वर्ष पहले पत्रा चाल पुनर्विकास करना चाहते थे ह यह लेन-देन चाल के लोगों की अनुमति के बिना किया गया था. बाद में पूरे प्लॉट को दूसरे बिल्डरों को 1,034 करोड़ रुपए में बेच दिया गया.
नहीं जाऊंगा ईडी कार्यालय
ईडी की नोटिस पर संजय राउत ने कहा कि वे कल ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे. कल अलीबाग में उनकी रैली पहले से तय है. संजय राउत ने कहा कि इससे पहले शिवसेना के खिलाफ इतनी बड़ी साज़िश नहीं रची गई. उन्होंने कहा कि ईडी चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले लेकिन मैं शिवसेना के लिए काम करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कितना भी दबाव बना लें मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा.