Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुलुंड में दो मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, दो की मौत

बचाव कार्य में लगे फायर ब्रिगेड, बीएमसी कर्मचारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुलुंड पूर्व में इमारत गिरने से  (Building Collapse in Mulund) हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा आज रात आठ बजे के करीब हुआ. इमारत में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना है. फायर ब्रिगेड के साथ एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है.

मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार मुलुंड पूर्व के नाने पाडा रोड पर ‘मोती छाया’ इमारत की पहली मंजिल पर सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया. 20 से 25 साल पुरानी इस दो मंजिला इमारत को बीएमसी ने 351 का पहले ही नोटिस दिया था.

इमारत के मलबे से दो लोगों को निकाल कर पास के आशिर्वाद क्रिटिकल केयर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मरने वाले दोनों वृद्ध हैं. बीएमसी के अनुसार हादसे में मरने वालों के नाम देवशंकर नाथालाल शुक्ला (93), आरखीबेन देवशंकर शुक्ला (87) है. बीएमसी अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button