भांडुप पीएपी फ्लैट घोटाले में शरद पवार का परिवार शामिल
भाजपा नेता किरीट सोमैया का सनसनीखेज आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ठाकरे सरकार के दौरान मुंबई मनपा की भांडुप में 1903 पीएपी घरों (PAP Scam) के लिए दिए गए ठेके 20 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इस घोटाले में शरद पवार और उनका परिवार (Sharad Pawar) शामिल है. यह सनसनीखेज आरोप भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने लगाया है. (Sharad Pawar’s family involved in Bhandup PAP flat scam)
पत्रकार वार्ता में सोमैया ने कहा कि 1903 घरों के निर्माण का ठेका पुणे के चोरड़िया बिल्डर की कंपनी न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी को दिया गया था. न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी कंपनी शरद पवार के भाई प्रताप पवार की नियो स्टार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड कंपनी के साथ अनुबंध किया गया. भांडुप की जमीन प्रताप पवार की नियो स्टार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड कंपनी की है. इसके साथ ही इन फ्लैटों के निर्माण का डेवलपमेंट राइट, चोरड़िया ग्रुप के न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी को दिया गया.
बीएमसी 1903 फ्लैटों के निर्माण के लिए प्रति फ्लैट 58 लाख रुपए तय किया गया है. जबकि इस फ्लैट को बनाने में जमीन और निर्माण लागत के तौर पर 15 से 17 लाख रुपए ही खर्च होंगे. यानी एक फ्लैट के पीछे 40 लाख रुपए का मुनाफा शरद पवार के भाई प्रताप पवार की कंपनी और चोरड़िया बिल्डर्स की न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी को कंपनी मिलेगा.
सोमैया ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि प्रताप पवार की नियो स्टार इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लिमिटेड का शेयर पूंजी केवल 1 लाख रुपए है. लेकिन 19 मार्च 2021 को इस कंपनी में सिरम इंस्टीट्यूट ने बीस वर्षों के लिए 6% ब्याज की दर पर 435 करोड़ रुपए का निवेश प्रेफरेंस शेयर कैपिटल के रूप में किया है. सिरम कंपनी ने कोविड वैक्सीन बनाई है.
सोमैया ने आरोप लगाया कि नियो स्टार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी 100 करोड़ रुपए के निवेश के बदले चोरड़िया की न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी कंपनी को पीएपी घोटाले का लाभ/लूट दिलाने में भी शामिल है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस पीएपी घोटाले की जांच कराने की मांग की है.




