Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बीती रात अहमदनगर में दो गुटों के बीच दंगा, वाहनों को किया आग के हवाले, नंदुरबार में भी पथराव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. रामनवमी के बाद महाराष्ट्र के अलग अलग जिले में दो गुटों के बीच विवाद सामने आ रहा है. बीती रात अहमदनगर और नंदुरबार में भी दो गुटों के बीच पथराव आगजनी( Riots in Nandurbar and Ahmadnagar) के मामले में पुलिस दंगाइयों को नियंत्रित करने में परेशान रही. इस दंगे में जहां दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं,वही 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (Riot between two groups in Ahmednagar last night, vehicles torched, stones pelted in Nandurbar as well)

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार को बीती रात नंदुरबार (Nandurbar) में दो गुटों के जबरदस्त बीच पत्थराव हुआ. पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. हंगामे की वजह अभी साफ नहीं है.अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यहां पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी की भी घटना सामने आई. झड़प में शामिल लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी और इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस दंगा करने के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

मुंबई, संभाजी नगर में भी हुए थे दंगे 

रामनवमी के अवसर पर राजधानी मुंबई के मलाड (Malad) में भी हिंसा भड़क गई थी. रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों मे पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. वहीं रामनवमी के अगले दिन भी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Sambhaji Nagar) के किराडपुरा में भी दो पक्षों में झड़प की घटना सामने आई थी. इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी भी की गई. हालत ये रहे कि लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके जिसकी वजह से 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

 

Related Articles

Back to top button