सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले मिला नया इनपुट
पुलिस को मिले पुख्ता सबूतों की हो रही जांच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खुलासा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) और दिशा सालियान की मौत को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा रहस्योद्घाटन किया है. (New input received in Sushant Singh Rajput’s death case)
एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि मामले के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध थी, वह अफवाह थी. हालांकि बाद में कुछ लोगों ने कहा कि उनके पास इस केस से जुड़े कुछ पुख्ता सबूत हैं. हमने उनसे बात की है और उनसे सबूत पुलिस को सौंपने को कहा है. फिलहाल उपलब्ध सभी सबूतों की जांच की जा रही है कि ये सही हैं या नहीं. जांच जारी है, इसलिए इसके नतीजे पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. देवेन्द्र फड़णवीस ने यह भी कहा कि सही समय आने पर मैं इस बारे में बात करूंगा.
इसी साल जनवरी महीने में सुशांत केस में एक चौंकाने वाली बात सामने आई थी. अभिनेता के पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहे शव परीक्षण कर्मी रूप कुमार शाह ने दावा किया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी.
उन्होंने कहा कि जब सुशांत का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे. रूपकुमार इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बाद में बात करेंगे.
साथ ही, ऑटोप्सी स्टाफ ने कहा कि सुशांत की मौत के समय कूपर अस्पताल में पांच शव थे. उन्हें बताया गया कि इनमें से एक शव किसी वीआईपी का है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है ये तो डॉक्टर का काम है, लेकिन सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि उनका मर्डर हुआ है.
यानी सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइल एक बार फिर से खोले जाने की उम्मीद है. इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी. यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों पर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या करने का आरोप लगाया गया था उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.




