Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में छत, दीवार गिरने से 9 की मौत
भारी बारिश से प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. (9 dead due to roof, wall collapse in Lucknow) मरने वालों में महिला और उसके दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुट गया. मलबे से अब तक 9 डेड बॉडी निकाली गई है.
हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई. दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है.
भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज में एक मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मृतकों में दो बच्चे भी हैं. अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है.
प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसे देखते हुए लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिला के 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है. लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों के लिए है. सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश प्रेषित कर दिया गया है, जिससे वे विद्यार्थियों के अभिभावकों को समय पर सूचित कर सकें.