मुंबई से गोपाल शेट्टी, मनोज कोटक का टिकट कटा, पूनम महाजन पर सस्पेंस बरकरार
भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP declared- Second list of 72 Condidate) ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर टिकट दिया गया है. भाजपा ने मुंबई की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. उत्तर मुंबई से दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को टिकट दिया गया है. मुंबई उत्तर पूर्व सीट से पहली बार नगरसेवक से सांसद बने मनोज कोटक का टिकट काट कर मुलुंड से विधायक मिहिर कोटेचा पर भरोसा जताया गया है. कोटेचा को देवेन्द्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. मुंबई से भाजपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. पूनम महाजन का टिकट कटता है क्या वे बचती हैं, समय बताएगा. (Tickets of Gopal Shetty, Manoj Kotak canceled from Mumbai, suspense remains on Poonam Mahajan)
बुधवार को 72 उम्मीदवारों की जारी की गई दूसरी सूची में हरियाणा व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों क्रमश: मनोहर लाल खट्टर और बसवराज बोम्मई सहित कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. खट्टर को हरियाणा के करनाल से और बोम्मई को हावेरी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र की 48 सीटों में से शिवसेना और एनसीपी को कितनी सीटें दी जाएंगी,इसका खुलासा नहीं किया गया है. भाजपा ने बुधवार को राज्य की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बीड से प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे, अकोला में संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे को टिकट दिया गया है.
महाराष्ट्र उम्मीदवारों की सूची
1) चंद्रपुर- सुधीर मुनगंटीवार 2) रावेर – रक्षा खडसे, 3) जालना- रावसाहेब दानवे, 4) बीड – पंकजा मुंडे 5) पुणे – मुरलीधर मोहोल 6) सांगली – संजयकाका पाटील 7) माढा – रणजीत निंबालकर 8) धुले – सुभाष भामरे 9) उत्तर मुंबई – पियूष गोयल 10) उत्तर पूर्व मुंबई – मिहीर कोटेचा 11) नांदेड – प्रतापराव चिखलीकर 12) अहमदनगर- सुजय विखे पाटील 13) लातूर- सुधाकर श्रृंगारे 14) जलगांव – स्मिता वाघ 15) दिंडोरी- भारती पवार 16) भिवंडी – कपिल पाटील 17) वर्धा – रामदास तडस 18) नागपुर- नितीन गडकरी 19) अकोला- अनूप धोत्रे 20) नंदुरबार- डॉ. हिना गावित