मुंबई

बच्चों को अधिकार दिलाने सभी को करना होगा प्रयास

कुर्ला में चिल्ड्रन डे पर ग्रैंड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कुर्ला पश्चिम स्थित कर्मवीर भाऊराव पाटिल प्रबोधिनी वाचनालय में आयोजित बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि बाल दिवस साल में सिर्फ एक दिन मनाने के बजाय सभी को बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए.
महापौर पुरस्कार विजेता शिक्षिका सीमांतिनी सदानंद खोपकर ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, मावल मराठा के संपादक सदानंद खोपकर, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद साडविलकर, चाइल्ड हेल्पलाइन की शोभा अगाशे, जितेंद्र चौगुले ने बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और कला पर भी  मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में देवेश कांबले, प्रणिल हवलदार, संग्राम खराडे, वेदांत प्रभाले, अरिशा शेख, संचिता पवार, शार्दुल पवार, सिद्धि यादव, भक्ति आदिवरेकर, सुदेश घागरे, सारा गायकवाड़, श्रुति कंसारे, बलराज संदागे, प्रज्वल कदम, हिमांशु वर्मा, श्रुति सदविलकर आदि ने भाग लिया. छात्रों ने अपनी बात को सभी के सामने रखा.
इस मौके पर गिरीश काटके, धनंजय पवार, अमिता शर्मा, चंद्रकांत खराडे, चंद्रकांत यादव, गणेश चिकने, चारुदत्त पावस्कर, सचिन पवार, संतोष वेंगुर्लेकर, अरुणा सावंत, ज्योति जोशी, रघुनाथ वाघमारे, डिंपल छेदा, जयकिशन दुलगाच, अम्मी पेनकर, विनोदकुमार यादव, रवींद्र आदिवरेकर आदि उपस्थित थे.  वाचनालय के प्रबंधक राजेंद्र गायकवाड़, सलीम शेख, मनोहर संदागे, दशरथ सूर्यवंशी, गुस्ताअली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन विनोद साडविलकर ने किया और उपस्थित मान्यवरों का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button