
कोकण विभाग ने फिर मारी बाजी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra SSC Result 2022 : मुंबई. राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SSC Board) ने कक्षा दसवीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया. इस वर्ष दसवीं का परिणाम 96.94 % आया है. बोर्ड परीक्षा में कोकण विभाग ने इस बार भी बाजी मारते हुए 99.27% रिजल्ट हासिल किया है जबकि नासिक विभाग सबसे निचले पायदान पर है. नासिक विभाग क 95.90% छात्र ही पास हो सके. इस वर्ष 97.96 % लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रमाण 96.06 % है.
वर्ष 2022 में कुल 15 लाख 68 हजार 977 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 15 लाख 21 हजार 003 विद्यार्थी पास हुए हैं. सर्वाधिक बच्चे कोकण विभाग में पास हुए हैं. खासबात यह कि इस बार राज्य के 12 हजार 210 स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी आया है. जबकि 29 स्कूलों का परिणाम शून्य रहा.
ऐसे करें अंकों का सत्यापन
छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या स्कूलों के माध्यम से अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन और प्रवासन प्रमाण पत्र के लिए संबंधित मंडल बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. सत्यापन के लिए आवेदन सोमवार 20 जून से बुधवार 29 जून तक जमा किए जाने हैं. आपको सोमवार 20 जून से शनिवार 9 जुलाई तक फोटोकॉपी के लिए आवेदन करना होगा. फीस का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा.
विभाग वार रिजल्ट प्रतिशत
कोकण विभाग – 99.27%
कोल्हापुर विभाग – 98.50 %
नागपुर विभाग – 97%
पुणे विभाग – 96.96%
मुंबई विभाग – 96.94%
अमरावती विभाग – 96.81%
औरंगाबाद विभाग – 96.33%
नाशिक विभाग – 95.90%
लातूर विभाग – 97.27%
राज्य में अतिरिक्त अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या
विद्यार्थियों की संख्या
चित्रकला 128745
खेल 15530
स्काउट गाइड 542
नाट्यकला 07
लोककला 14549
शास्त्रीय गायन 2036
शास्त्रीय वादन 1444
कुल 164798