मुंबई में दो मस्जिदों के खिलाफ एफआईआर
सबह 6 बजे से पहले लाउड स्पीकर पर दी अजान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लाउड स्पीकर (Loud speaker) पर अजान (Azan) दिए जाने का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि मुंबई में सुबह 5.15 बजे से पहले दो मस्जिदों ने लाउड स्पीकर से अजान देकर आ बैल मुझे मार का न्योता दे दिया. पुलिस ने दोनों मस्जिदों के मौलवियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लघंन करने, ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर एफआईआर (police ragisterd fir) दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बांद्रा पश्चिम में नूरानी मस्जिद और शुक्रवार को सांताक्रूज पश्चिम लिंकिंग रोड पर एक मस्जिद से सुबह 6 बजे से पहले अजान दी गई. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीज ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगा है.
अधिकारी ने बताया कि मस्जिदों की तरफ से नियमों का उल्लघंन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 33 (आर) (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.