Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

नूपुर शर्मा के समर्थन में मुस्लिम युवक ने किया पोस्ट

महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट किया तो जैसे युवक पर आफत आ पड़ी. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) ने युवक को नूपुर शर्मा का समर्थन करने के आरोप में भिवंडी से (Police arrested Muslim youth for posting on social media in support of Nupur)  गिरफ्तार कर लिया है.
   युवक का नाम साद अशफाक अंसारी है, वह इंजीनियरिंग का छात्र है. साद ने अपने पोस्ट में कहा, ‘मैं किसी धर्म का समर्थन नहीं करता. यह पोस्ट साद अशफाक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. युवक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था. युवक पर अन्य समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
  युवक का लिखा पोस्ट वायरल होने के बाद भिवंडी केसरबाग इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ जमा होकर साद का घर घेर लिया था. कुछ लोग जबरन साद के घर में घुस गए और माफी की मांग करने लगे. साद को कलमा पढ़ने के लिए बाध्य किया गया.उसके बाद भी साथ ने जमा भीड़ से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि “मैं किसी भी धर्म का समर्थन नहीं करता.
 कुछ लोग साद और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. भीड़ का कहना है कि नूपुर का समर्थन कर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. बाद में पुलिस ने साद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि भीड़ के कारण युवक की जान को खतरा पैदा हो गया था. इसलिए एफआईआर कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button